कासगंजः विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट की गणना कराने में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी देते हुये इनका शतप्रतिशत पालन कराने के लिये प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थिति रूद्राक्ष सभागार में आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये ट्रेनिंग माडयूल के आधार पर एनआईसी द्वारा ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) का डेमों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत पोस्टल बैलेट की गणना के सम्बंध में आवश्यक जानकारियॉ प्रदान की गयी।प्रशिक्षण के दौरान समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 तथा उनका टेक्निकल स्टाफ उपस्थित रहा।