कासगंज: प्रबंध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 लखनऊ श्री पंकज कुमार आईएएस ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डल के समस्त विद्युत अधिकारियों व अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत समस्याओं के निराकरण तथा विद्युत व्यवस्थाओं में सुदृढ़ीकरण किये जाने के निर्देश दिये। बैठक से पूर्व प्रबंध निदेशक ने 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र प्रभु पार्क कासगंज, नदरई विद्युत उपकेन्द्र तथा विद्युत भण्डार केन्द्र सोरों का गहन निरीक्षण किया तथा ट्रांसफार्मरों व विद्युत उपकरणों की उपलब्धता बनाये रखते हुये बेहतर रखरखाव पर जोर दिया।
प्रबंध निदेशक श्री कुमार ने बैठक में विद्युत अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विद्युत फीडरों पर लाइनलॉस के ज्यादा प्रकरण मिल रहे हैं। वहां विद्युत चोरी रोकी जाये। नये विद्युत कनेक्शन जारी किये जायें। डोर टू डोर जाकर विद्युत देयों को जमा करायें। उन्होंने कहा कि जब भी शटडाउन लिया जाये तो पूरी सतर्कता बरती जाये जिससे कोई भी जनहानि न होने पाये। मीटर से सम्बंधित समस्याओं की तत्काल जानकारी दें, जिससे समस्या शीघ्र हल हो सके। जेई अपनी कार्यशैली में सुधार लायें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जनसामान्य और विद्युत उपभोक्ताओं के साथ शालीनता से पेश आयें। ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता बनाये रखें। विद्युत लाइन बिछाने के कार्य में तेजी लायें। सभी एसडीओ ब्लाक स्तर पर प्रधानों के साथ मीटिंग करें और विद्युत वसूली में तेजी लायें।
जनपद में 186 करोड़ रू0 की लागत से ट्यूबवैलों के लिये अलग कृषि फीडर तथा घरेलू कनेक्शनों के लिये अलग फीडर बनाने पर कार्य कराया जा रहा है। जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में जर्जर एवं नंगे विद्युत तार बदले जायेंगे। इसके अतिरिक्त 3 करोड़ 50 लाख रू0 की लागत से सभी नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में नवनिर्मित घरों एवं कालोनियों में नये कनेक्शन देने एवं विद्युत लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये। विद्युत उपकेन्द्रों पर विद्युत भार क्षमता बढ़ाने एवं बड़ी विद्युत लाइनों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि जनपद में विद्युत योजनाओं के संचालन एवं विद्युत व्यवस्थाओं में सुधार व सुदृढ़ीकरण पर तेजी से कार्य कराया जायेगा। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सुरेश चन्द्र रावत, जेपी विमल, अधिशाषी अभियंता विद्युत चन्द्रप्रकाश, अजय कुमार सविता सहित पूरे मण्डल के सभी अधिशाषी अभियंता, एसडीओ एवं विद्युत जेई उपस्थित रहे।
—–