कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद कासगंज के तीनों विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये तैनात प्रेक्षको एवं पुलिस प्रेक्षक ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के साथ कासगंज के अमांपुर रोड स्थित मण्डी समिति परिसर का निरीक्षण किया। मण्डी परिसर में ईवीएम रखने हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से चैक किया।
मण्डी परिसर में निर्वाचन के दौरान वाहनों के आवागमन, मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों तथा निर्वाचन में प्रयुक्त वाहनों की रवानगी तथा वापिसी, ईवीएम रखने हेतु स्ट्रांग रूम की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस फोर्स की तैनाती सहित समस्त व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। चैक लिस्ट के अनुसार पूरी बिन्दुवार जानकारी ली। प्रेक्षक गणों ने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक के रूप में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 100-कासगंज के लिये एच0 राजेश प्रसाद आईएएस, 101-अमांपुर के लिये जितिन यादव, आईएएस तथा 102-पटियाली के लिये के0एस0 कंदासामी, आईएएस तथा पुलिस प्रेक्षक के रूप में सांग नोरबू मोसोबी को तैनात किया गया है। इन सभी प्रेक्षक गणों द्वारा मण्डी समिति का निरीक्षण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा समस्त उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।