कासगंज। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर शुक्रबार को भाजपा जिला कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई जनपद के 14 मंडलों के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। शहर के बार्ड 11 में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने किया।

जिला कार्यालय पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या को पहचानने, इसके निस्तारण के लिए डा. मुखर्जी ने आवाज उठाई थी। आजादी के बाद सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी ने देश पर थोपी जा रही अभारतीय तथा आयातित विचारधाराओं का तार्किक विरोध करने वालों में डॉक्टर मुखर्जी सबसे आगे थे। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान का प्रबल विरोध भी श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने ही किया था, भाजपा की मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर यह कार्य पूरा किया। भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए यात्रा की और सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया बाद में उनकी हत्या हो गई। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया। गोष्ठी को नवल कुलश्रेष्ठ, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, कौशल साहू, संजय सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस दौरान नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, शिवकुमार भारद्वाज, उत्तम चंद्र पाथरे, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, डॉ सांत्वना पाराशर, रविन्द्र ब्रह्मचारी, केपी सिंह, नीतू सिंह, शरद गुप्ता, मनोज शर्मा, बबलू ठाकुर, कुलदीप प्रतिहार, डॉ खूब सिंह, प्रशांत राजपूत, प्रतीक माहेश्वरी, प्रशांत कश्यप, जयंत शिवा, विकास अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *