कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बाढ़ग्रस्त एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता बरतने के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उप निदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी, राजस्व विभाग के सहयोग से बाढ़ से प्रभावित कृषि भूमि और फसलों के बचाव की समुचित व्यवस्था करायें तथा किसानों को बाढ एवं जलभराव़ से हुए नुकसान का आंकलन कराकर राहत दिलाने हेतु कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

जलभराव के क्षेत्रों में शतप्रतिशत पशुओं का टीकाकरण करायें। उनके रहने एवं चारे की समुचित व्यवस्था रहे। राहत शिविरों का निरीक्षण कर चैक कर लें कि प्रभावित ग्राम वासियों को समस्त सुविधायें एवं खानपान की व्यवस्थायें उपलब्ध रहें, इन्हें कोई परेशानी न हों। सम्बंधित ग्राम प्रधानों, स्थानीय नागरिकों एवं राहत शिविरों पर तैनात कर्मियों से मोबाइल द्वारा संपर्क बनाये रखें। कहीं कोई हानि हो तो इसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबन्धन कासगंज को उपलब्ध करायें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कहीं भी कोई तार जर्जर हालत में न हो और न ही नीचे लटक रहे हों। लोहे के पोल प्लास्टिक सीट से रैप्ड होने चाहिये। जिससे उनमें करंट न आये। चिकित्सा विभाग बाढ़ग्रस्त ग्रामों में मेडीकल टीमें भेजकर ग्रामवासियों को मेडीकल किटें उपलब्ध कराये। इन ग्रामों में संचारी रोग अभियान के तहत निरंतर साफ सफाई कार्य कराये जायें। बाढ़ग्रस्त एवं जलभराव वाले ग्रामों में एण्टी लार्वा का छिडकाव अवश्य कराया जाये।

अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सभी संवेदनशील तटबन्धों को सृदृढीकरण कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ से बचाव हेतु बोल्डर्स, जी0ओ0 बैग्स एवं अन्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराये। किसी समस्या हेतु जिला आपदा प्रबन्धन कंट्रोल रूम नम्बर 05744-272027 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 एवं प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा के मोबाइल नम्बर 9412406246 एवं आपदा सहायक मोबाइल नम्बर 9411434834 पर तत्काल सम्पर्क किया जा सकता है।

———-

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *