*सिढ़पुरा।* संविधान निर्माता, ग्रामीण अंचलों में बाबा साहब के नाम से विख्यात,दलितों,पिछड़ों शोषितों,मजदूरों के मसीहा डॉ0अंबेडकर की जयंती पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव तैयबपुर,अंबेडकर पार्क सिढ़पुरा,भीकपुर,लौंगपुर, अजीत नगर सहित जनपद के दर्जनों गांवों में जयंती मनाई गई जिसमें जनपद में कई स्थानों पर झांकियां एवं रैली निकालकर बाबा साहब की जयंती मनाई गई विचार गोष्ठी के आयोजन किए गए आपको बता दें कि भारत के महान शिल्पकार,आधुनिक भारत के निर्माता डॉ0 अंबेडकर ने हर वर्ग के लिए कानूनी लड़ाइयां लड़ी थी

आज प्रत्येक व्यक्ति के मन में बाबा साहब घर कर चुके हैं जनपद में कई जगह केक काटकर,फूल मालाओं से पांडालों को सजा कर भव्य तरीके से बाबा साहब की जयंती मनाने के कार्यक्रम आयोजित किये गये, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतन प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब ने दलितों, पिछड़ों,शोषितों,मजदूरों नौकरी पेशा लोगों, व्यापारियों के लिए अपना महत्वपूर्ण जीवन गुजार दिया था इस कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन कंचन गुप्ता,पवन गुप्ता,सुनील प्रधान,डॉ0 विशेष निगम, जयवीर,डॉ0जय चंद, जयप्रकाश,मनोज कुमार रंजीत राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *