कासगंज। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मीरा चिकित्सा केंद्र बहादुर नगर सोरों पर किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ शैलेन्द्र सिंह यदुवंशी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ यदुवंशी ने कहा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है हम सबको उन लोगों को याद करना जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान इस देश को दिया था तब जाकर कहीं आजादी मिली इस आजादी को हमें संप्रदायवाद क्षेत्रवाद और जातिवाद और परिवारवाद से बचाकर रास्ट्र हित में सोचना होगा। इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक डॉ अभिषेक गुप्ता ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के लिए इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की बहुत ही आवश्यकता है और ऐसे चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से लगाए जाते हैं।

कार्यक्रम के संयोजक जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ एनडी मौर्य ने कहा देश की आन बान शान को बनाए रखने के लिए हर देशवासी में देशभक्ति का भाव होना बहुत जरूरी है।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एनडी मौर्य ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया गया। शिविर में 265 मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया ।

शिविर में डॉक्टर जोगेंद्र सिंह, पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ पोशकी लाल मौर्य, डॉ मुकेश मौर्य, डॉ दशरथ, डॉ महेश, रमेश चंद्र शर्मा, पूजा मौर्य, सोनाली साहू, अमित मौर्य, संजू मौर्य, पवन मौर्य, अंशु मौर्य, मनीराम मौर्य,महिपाल वैधजी, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार,रूपराम प्रधान,मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *