कासगंज (सू0वि0) : जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि 10 जुलाई 2021 को होने वाले मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई जायेगी। मतदान स्थल के अन्दर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था रहेगी।
मतदान एवं मतगणना परिसर में मतदाताओं (क्षेत्र पंचायत सदस्यों) को मोबाइल लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। प्रवेश द्वारों पर ही तलाशी ली जायेगी। मतदान/मतगणना स्थल पर निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा।