कासगंज : मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 28.02.2023 को जनपद कासगंज के विकासखण्ड पटियाली परिसर में 44 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया, जिसमें श्री नरेन्द्र सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख पटियाली, श्री सुधीर पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी कासगंज, डा0 मनीष वर्मा खण्ड विकास अधिकारी पटियाली व गंजडुंडवारा, डा0 अजीत कुमार खण्ड विकास अधिकारी सिढ़पुरा उपस्थित रहे। विवाह समारोह में विकासखण्ड पटियाली के 24 जोड़े, नगरीय निकाय पटियाली के 02 जोड़े, विकासखण्ड गंजडंुडवारा के 08 जोड़े, नगरीय निकाय गंजडुंडवारा का 01 जोड़ा, विकासखण्ड सिढ़पुरा के 09 जोड़े, इस प्रकार कुल 44 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
44 जोड़ों में 02 मुस्लिम जोड़े भी सम्मिलित हुए। श्री नरेन्द्र सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख पटियाली के द्वारा उपहार स्वरूप वैवाहिक जोड़ो को सामग्री प्रदान की गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
योजनान्तर्गत जनपद कासगंज में वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिनांक 28.02.2023 तक कुल 826 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया है।