कासगंज: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित 287 ग्रामों के लिये 03 दिवसीय ऑनसाइट राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत श्यामसर, विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत मजरा जात कासगंज एवं विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत भुजपुरा में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की संरचनायें यथा नाडेप कम्पोस्ट पिट, वर्मी कम्पोस्ट, सिल्ट चैम्बर, फिल्टर चैम्बर, लीच पिट, कचरा पात्र आदि का निर्माण मौके पर कराया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी सचिन व जिला पंचायतराज अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत श्यामसर में पहुंच कर प्रशिक्षण का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड सोरों प्रदीप वशिष्ठ, खण्ड प्रेरक, सचिव, ग्राम प्रधान एवं कन्सल्टेंट इंजीनियर व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राज मिस्त्री उपस्थित रहे।

विकास खण्ड कासगंज में जिला कन्सल्टेंट अनीस अहमद, सहायक विकास अधिकारी पं0 राकेश शर्मा, खण्ड प्रेरक, सचिव, ग्राम प्रधान कन्सल्टेंट इंजीनियर की देखरेख में राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण देकर संरचनाओं का निर्माण कराया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड सिढ़पुरा में सहायक विकास अधिकारी पं0 संतोष कुमार, खण्ड प्रेरक, सचिव, ग्राम प्रधान, कन्सल्टेंट इंजीनियर के दिशा निर्देशन में राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षित कर संरचनायें बनवाई गईं। ये सभी संरचनायें 03 दिनों में पूर्ण कराई जायेंगी। जो संरचनायें अवशेष रह जायेंगी, उन्हें सम्बंधित ग्राम पंचायत के राज मिस्त्रियों द्वारा पूरा किया जायेगा।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *