कासगंज: योग एवं चिकित्सा शिविर में जनपदवासियों को सिखायेंगें योग

आयोजन की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने करी बैठक, आयोजन स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने संयुक्त रूप से आगामी 8, 9 व 10 अप्रैल 2023 को योग ऋषि बाबा रामदेव के जनपद कासगंज में प्रवास तथा योग एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन के दृष्टिगत साफ सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति तथा सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किये जायें। बैठक में शिविर मंे आने वाले आगन्तुकों के वाहन पार्किंग, टैफिक मैनेजमेंट, पीने के पानी की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, सुरक्षा की दृष्टि से एम्बुलेंस, अग्निशमन की गाड़ी व क्रेन आदि की उपलब्धता व लेआउट पर विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे, डीपीआरओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोनिवि, एसडीएम सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका कासगंज एवं सम्बंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित आयोजन समिति के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

उक्त बैठक के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संबंधित अधिकारीगणों के साथ आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और पण्डाल, पार्किंग स्थल, मुख्य अतिथि आगमन मार्ग, यातायात व्यवस्था, प्रवेश व निकासी स्थल आदि का निरीक्षण किया गया तथा अधिशासी अधिकारी को बारह पत्थर मैदान के सामने वाले नाले को साफ कराने तथा मैदान में लेवलिंग कराने आदि निर्देश प्रदान किये गये।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *