कासगंजः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज में दिनांक 24 मई 2022 को प्रातः 10ः00 से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इलैक्ट्रीशियन, फिटर, एप इलैक्ट्राॅनिक्स मैकेनिक व्यवसायों के 18 से 30 वर्ष तक के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी भाग ले सकते है। रोजगार मेले में फन्म्ैै ब्व्त्च् च्टज्ण्स्जक (रूद्रपुर ऊधमपुर) से आने वाली कम्पनी के द्वारा लगभग 120 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया जायेगा। कम्पनी द्वारा प्रतिमाह वेतन 9000 से 12000 तक दिया जायेगा आई0टी0आई उत्तीर्ण एव डिप्लोमा तथा बी0टेक0 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। इच्छुक प्र्रशिक्षार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रो की छाया प्रति एवं आधार कार्ड की छाया प्रति एव चार फाटों साथ ले कर आना सुनिश्चित करेंगें।
उक्त जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी गयी है।