दानदाता बनें निराश्रित पशुओं के पालनहार
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कुछ समय पूर्व समस्त जन प्रतिनिधियों, अध्यक्ष नगर पालिका /नगर पंचायत/समस्त ग्राम प्रधान/कृषक/पशु पालक भूसा क्रेता/विक्रेता समाज सेवी संस्थायें कोटेदार गौ प्रेमी व अन्य समस्त जनपदवासियो से अपील की थी कि जनपद में 14 स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित 4567 गोवंशों हेतु भूसा/हरा चारा एवं अन्य सामग्री का दान करें।
जिलाधिकारी की उक्त विनम्र अपील के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी सिढ़पुरा अजीत सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी पटियाली मनीष कुमार वर्मा ने अपने सार्थक प्रयासों से लोगों को दान देने हेतु प्रेरित किया जिससे प्रेरित हो प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत श्यामसुन्दर गुप्ता ने 500 कुन्तल भूसा दान किया। इसी प्रकार सरावल के प्रधान यतेन्द्र राजपूत, सुजानपुर के प्रधान सुनील कुमार बघेल, प्रधान जासमई किशनवीर सिंह, प्रधान धुबयाई दुर्गेश सिंह पाल द्वारा भूसा व सिढ़पुरा के महाराज सिंह तथा पटियाली के नगला रौकरी के जवर सिंह द्वारा खड़ी फसल का हरा चारा गौवंशों हेतु दान दिया गया।
उक्त दानदाताओं को आज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तथा मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में माला पहनाकर/शाल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आप जैसे दानदाता अन्य साधन सम्पन्न लोगों के लिये मिसाल हैं आपके कार्य से प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी इस कार्य हेतु आगे आयेंगें। उन्होने संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में भूसा/हरा चारा, राशन अथवा अन्य सामग्री नजदीकी स्थाई/अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल/गौशालाओं पर दान देने की पुनः अपील की। जिससे गोवंश संरक्षण में पूर्व की भांति सहभागिता एवं सहयोग बना रहें।
कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ए0के0 सागर ने किया तथा सभी के प्रति आभार की अभिव्यक्ति मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 विनीत कुमार पाण्डेय द्वारा गयी।