कासगंज: पौधारोपण के बाद पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाये-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 01 जुलाई से 7 जुलाई 2023 तक चल रहे वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर में बरगद का वृक्ष लगाया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि जनपद में 24 लाख 19 हजार 200 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है। जिसके लिये सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। इस बार प्रत्येक गांव में ग्राम वन बनाया जायेगा, जिसमें कम से कम 1600 पौधे लगाये जायेंगे। नगरीय निकाय क्षेत्रों में नन्दन वन बनाये जायेंगे, जिनमें कम से कम 4400 पौधे लगवाये जायेंगे। वृक्षारोपण कराते समय जीओ टैगिंग अवश्य कराई जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण के बाद उन्हंे जीवित रखने के लिये उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। ग्राम पंचायतों द्वारा पौधारोपण की जो योजनायें बनाई जाती हैं, उनमें पौधों की सुरक्षा भी शामिल करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीएफओ, डीआईओएस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——