कासगंजः विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत एवं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण अलीगढ़ मण्डल वी0के0विश्वकर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की माजूदगी में राजकीय आईटीआई परिसर किसरौली कासगंज में आयोजित अप्रेन्टिसशिप मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा मेले के दौरान अधिष्ठानों द्वारा योजित किये गये 20 युवाओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
युवाओं को उद्योगों व अधिष्ठानों तथा एमएसएमई में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कराकर रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार को राजकीय आईटीआई, किसरौली कासगंज परिसर में अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया। मेले के दौरान उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी सिद्वार्थ मित्तल, सहायक श्रम आयुक्त हेमा टमटा व अन्य अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित अपनी विभागीय रोजगारपरक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य आईटीआई अवधेश सिंह ने बताया कि मेले में जनपदीय औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं आईटीआई शिशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। अप्रेन्टिस मेले में 21 अधिष्ठान एवं 110 अभ्यर्थी सम्मिलित हुये। जिनमें से 20 शिशिक्षुओं को अधिष्ठानों द्वारा योजित किया गया।