कासगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने संगठन का विस्तार करते हुए व्यापारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसी के तहत युवा इकाई ने संगठन में जिला मंत्री युवा की जिम्मेदारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना को सौंपी है।
मंगलवार की देर शाम कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष सतीशगुप्ता, नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा विनोद गुप्ता बॉबी ने संयुक्त रूप से केके सक्सेना को मनोनयन पत्र सौंपा। केके सक्सेना के मनोनयन पर राजेंद्र गुप्ता, अनिल पुंढीर, अजय तिवारी, प्रवेंद्र राना, रजत बिड़ला, कबीर प्रताप सिंह, एसबी सिंह, मनोज शर्मा, दिनेश गर्ग, सतवीर सिंह मनकू, राकेश गर्ग, असरार सैफी, अंकिश अग्रवाल, अरविंद माहेश्वरी, गुंजन अग्रवाल, पूरन सिंह राना, तनुज राठौर, संजय बोहरे, दिलीप गुप्ता, शादाब सैफी, राजीव कावरा, सुलेमान समेत अन्य व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी है।