कासगंज : मथुरा के वृंदावन धाम में बन रही श्रीचित्रगुप्त पीठ पर गत दिनों भूमि पूजन के बाद से निर्माण कार्य चल रहा है। पीठ स्थल पर ही श्री चित्रगुप्त भगवान की पत्नी माता इरावती के नाम से द्वार का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए गत शनिवार को भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में कासगंज से संगठन के अलीगढ मंडल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ, संरक्षक नारायण स्वरूप सक्सेना के नेतृत्व में कायस्थ बंधु शामिल हुए। अलीगढ मंडल प्रभारी ने बताया कि पीठ स्थल पर हो रहे प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होकर उसके साक्षी बन रहे हैं। पीठ स्थल पर कार्यक्रम में शामिल होने वालों में जिला अध्यक्ष केके सक्सेना, नवीन सक्सेना, मुकेश सक्सेना प्रधान, विजय सक्सेना, दीपक सक्सेना, अंशुल जौहरी भी रहे।