कासगंज में आज दोपहर को होगी भूकम्प इमरजेंसी संयुक्त मॉक एक्सरसाइज।

कासगंज: कमान्डेंट 8वीं बटालियन एन0डी0आर0एफ0 गाजियाबाद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आज शुक्रवार 03 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे, कासगंज नगर के गांधी मूर्ति पर स्टेट बैंक एवं प्रदीप पान वालों की दुकान के पास भूकम्प इमरजेंसी संयुक्त मॉक एक्सरसाइज की जायेगी। इस मौके पर सीएमओ, एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, डीएसओ, एआरटीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला कमाण्डेंट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियंता जलनिगम, लोनिवि एवं समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के ईओ सहित नामित अधिकारी अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों के साथ मौके पर उपस्थित रहें। जिससे मॉक एक्सरसाइज को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।

भूकम्प इमरजेंसी संयुक्त मॉक एक्सरसाइज को सफल बनाने के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में ओरिएंटेशन कम कॉर्डीनेशन कांफ्रेंस एण्ड टेबिल टॉप एक्सरसाइज बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एक्सरसाइज के बारे में सम्बंधित नामित अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया एवं भूमिका व जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि भविष्य में कभी जनपद में दैवीय आपदा भूकम्प की स्थिति से निपटने एवं जनधन हानि न्यूनतम करने तथा पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिये ऐसी एक्सरसाइज कराया जाना काफी महत्वपूर्ण होता है। हाई रिस्क बिल्डिंगों की सूची प्रशासन के पास होनी चाहिये। सीएमओ के पास सभी अस्पतालों की ऐसी सूची और जानकारी रहे कि किन किन अस्पतालों मंे किसी प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है। जिससे दैवीय आपदा के घायलों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उस अस्पताल में भेजा जा सके।

बैठक में एन0डी0आर0एफ0 के कमाण्डेंट एसके मौर्या, एसीएमओ, डीएसओ, सीवीओ, एडीआईओ, एसडीएम कासगंज, एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार सहित अग्निशमन, यातायात, होमगार्ड एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *