*कासगंज।* बुधवार को कार सवार शिक्षक दंपति हादसे का शिकार हो गये घटना कासगंज जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के नगला खंगार के पास की है
जहां दिल्ली से जफीर अहमद अपने परिवार वालो के साथ स्विफ्ट डिजाइजर कार से दिल्ली से वापस अपने घर कासगंज के मौहल्ला नवाव, जामा मस्जिद के पास आ रहा थे, तभी जफीर की गाडी पेड़ से टकरा गई ओर हादसे मे जकीर और उसके दो पुत्र उस्मान ओर इजहान की मौत हो गई,
जफीर की पत्नी इराम और उसका एक अन्य बेटा इलमान घायल हो गया, जिन्हे इलाज़ के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी सरकारी अध्यापक हैं,वही पुलिस ने तीनो मृतको के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है