कासगंज : जनपदवासियों को जागरूक करने हेतु ऑनलाइन ई-शपथ पत्र कार्यक्रम दिन प्रतिदिन जोर पकड़ रहा हैं | आम मतदाताओ के साथ साथ सरकारी कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं I इस कार्यक्रम की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की कल से लेकर आज तक अब तक 2000 से अधिक लोगों द्वारा ऑनलाइन नैतिक मतदान करने हेतु शपथ ली जा चुकी है I जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने एवं सफल बनाने हेतु मतदाताओ का आभार जताया I उत्तर प्रदेश में ऐसा कार्यक्रम अभी तक केवल जनपद कासगंज द्वारा ही शुरू हुआ है जिसमें नैतिक मतदान की शपथ ऑनलाइन लेकर शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता हैI