कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जिले में कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कलेक्ट्रेट सभागार में दो शिफ्टों में आयोजित हुई बैठक में निर्देश देते हुये कहा कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिदिन गांवों में जाकर निगरानी समिति की बैठक करें और क्षेत्र में कोविड महामारी की रोकथाम हेतु कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित करें। जीओ टैगिंग के साथ फोटो अपलोड करें। ग्रामीणों को समझायें कि भ्रम में न रहें। कोरोना वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित है। जितना ज्यादा वैक्सीनेशन हो जायेगा, उतना ही हम सुरक्षित हो जायेंगे। निगरानी समितियां पूर्ण सक्रिय रहें। प्रत्येक समिति के पास दवाओं की किट उपलब्ध रहें। प्रवासी मजदूरों की सूची अद्यतन रखें। होम आइसोलेट व्यक्तियों को तुरंत दवाओं की किट उपलब्ध कराई जाये। जिन लोगों को दवाओं की किटें दी जायें उसकी सूची प्रतिदिन उपलब्ध करायें। अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच अवश्य कराई जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समिति यह चैक करे कि लक्षणयुक्त एवं संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों के पास अपने घरों में अलग से कक्ष और शौचालय की सुविधा है। संदिग्ध व्यक्तियों का 24 घण्टे के अन्दर आर0आर0टीमों द्वारा एण्टीजन टेस्ट किया जाये। प्रत्येक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता, सेनेटाइजेशन एवं फागिंग की समुचित व्यवस्था की जाये।
समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करें कि निजी चिकित्सालयों द्वारा निर्धारित दरों पर ही इलाज उपलब्ध कराया जाये, अधिक चार्ज लेने पर तुरंत सूचना उपलब्ध करायें। अपने क्षेत्र में आर0आर0टीमों के भ्रमण और औषधियों के वितरण तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की समीक्षा की जाये। समस्त गतिविधियों की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ, सीएमएस, एसडीएम एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।