कासगंज: सुशासन, विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार की थीम पर स्थानीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मा0 सांसद जी, विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत कु0अंजली, दयावती, अल्तिफा, कु0 सिद्वार्थी, मधु कुमारी सहित 14 लाभार्थी महिलाओं को टूल किट, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रामबेटी, सुदामा, मुन्ना लाल व शिवकुमार सहित 05 लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना में सत्यपाल सिंह, गौरव कुमार, अनुज कुमार, उमेश चन्द्र, प्रीती, मनोरमा देवी सहित 08 लाभार्थियों को दौना पत्तल मशीनें एवं संजय कुमार, राकेश, पूरन सिंह सहित 05 लाभार्थियों को पॉपकार्न मशीनों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सांसद जी ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर सफलतापूर्वक कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुरेश चन्द्र, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *