कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आये संदर्भो की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि सी0 एवं डी0 श्रेणी में आये विभाग डीआरडीए, श्रम एवं रोजगार, जिला पंचायतराज विभाग, जल निगम, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन, श्रम विभाग, जल निगम के अधिकारियों पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि तत्काल अपनी प्रगति में सुधार लाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा शिकायत का निस्तारण करते समय फीड बैक रिपोर्ट अच्छी आनी चाहिए, उसमें संबंधित डिटेल अवश्य भरी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की ग्रेडिंग/रैंिकंग प्रभावित होती है तो संबंधित अधिकारी उत्तरादायी होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लार्भािर्थयों को मिलना चाहिए। सभी अधिकारी कार्यालर्यों में आये हुये समस्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, डीएसओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
