कासगंज: भारतीय नौसेना रेजीमंेटल सिस्टम आफीसर एनआरएसओ से प्राप्त सूचना के अनुसार उनके स्टाफ सदस्य 24 मई 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे, कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कासगंज पर आकर जनपद के नौसैनिकों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर सतीश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये जनपद के नौसेना से सेवानिवृत्त पूर्व नौसैनिकों को सूचित किया है कि इस अवसर पर सभी नौसैनिक नियत समय एवं तिथि पर कार्यालय में उपस्थित हों और यदि अपनी कोई समस्या हो तो प्रस्तुत कर उनका समाधान करायें।
—-