कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने तहसील पटियाली क्षेत्र मंे 01 करोड़ 20 लाख की लागत से बने वृह्द गौ संरक्षण केन्द्र नवादा का गहन निरीक्षण किया, जिसमें वर्तमान में 468 गौवंश संरक्षित हैं। अभिलेख चैक करते हुये जिलाधिकारी ने गौवंशों की वास्तविक संख्या एवं सुपुर्दगी में दिये गये गौवंशों की संख्या के अभिलेखों का मिलान किया और कहा कि गौशालाओं में गौवंशों के लिये पानी, चारे एवं पशु चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिये। चारा स्टाक के अभिलेख अद्यतन रखे जायें। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोई निराश्रित गौवंश सड़कों या खेतों में घूमते हुये नहीं मिलना चाहिये। गौवंशों का संरक्षण एवं भरण पोषण अच्छे ढंग से किया जाये। अगर कोई गौवंश बीमार हो जाये तो तत्काल उसका उपचार कराया जाये। संरक्षित गौवंशों को टैग अवश्य किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी गौवंश भूखा, प्यासा या बीमार न रहे। बीमारियों से बचाव के लिये गौवंशों का समय समय पर टीकाकरण अवश्यक कराया जाये। गौवंशों की अच्छी तरह से नियमित देखभाल की जाये। गौशालाओं में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाये। गौवंश संरक्षण में कोई भुगतान लम्बित होने या बजट आदि की समस्या है तो तुरंत अवगत कराया जाये। भूसे का पर्याप्त स्टाक रखा जाये। गौवंशों के लिये गौशालाओं में हरा चारा उगाने पर ध्यान दिया जाये।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजयवीर चन्द्रयाल ने बताया कि तहसील पटियाली क्षेत्र के वृह्द गौ संरक्षण केन्द्र नवादा में 468 गौवंश संरक्षित हैं। मा0 मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के अंतर्गत 126 लाभार्थियों को 183 गौवंश वितरित कर संरक्षित कराये जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, एसडीएम पटियाली, खण्ड विकास अधिकारी पटियाली एवं पशु चिकित्साधिकारी पटियाली व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *