कासगंज: नगरीय निकाय क्षेत्रों में 20 फ्लाइंग स्क्वाड टीमों के अलावा 20 स्टेटिक सर्वलाइंस टीमें भी तैनात।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिले में 20 फ्लाइंग स्क्वाड टीमों के अतिरिक्त नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिये 20 स्टेटिक सर्वलाइंस टीमें भी गठित कर दी गई हैं। इस प्रकार प्रत्येक निकाय क्षेत्र में 2-2 स्टेटिक सर्वलाइंस टीमें टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक नगरीय निकाय की प्रथम स्टेटिक सर्वलाइंस टीम प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा द्वितीय टीम रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक सक्रिय रहेगी। हर एक स्टेटिक सर्वलाइंस टीम में एक प्रशासनिक अधिकारी, एक सशस्त्र उपनिरीक्षक पुलिस, 02 कांस्टेबिल तैनात रहेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्टेटिक सर्वलाइंस टीमें प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन होते ही सक्रिय होकर चैक पोस्ट और अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाये जाने वाली नकदी, अवैध शराब, सन्देहास्पद वस्तु या शस्त्र आदि की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखेंगी। जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियाग्राफी कराई जायेगी। स्टेटिक सर्वलाइंस टीमों के लोकेशन समय समय पर बदले जायेंगे। यदि किसी व्यक्ति के पास 02 लाख रू0 से अधिक नकदी पाई जाती है और उसका कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जाता है और सन्देह का पर्याप्त आधार है कि इसका प्रयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किया जा सकता है तो उक्त धनराशि को जब्त कर लिया जायेगा और सम्बंधित प्राविधानों के अधीन कार्यवाही की जायेगी। जनपद में मतदान समाप्ति तक चैकिंग की कार्यवाही जारी रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *