कासगंज: प्रदेश सरकार भूजल की सुरक्षा, नियोजित विकास, संरक्षण, उसके विवेकपूर्ण उपयोग तथा विनियमित दोहन के लिये प्रतिबद्व है। उ0प्र0 में भूगर्भ जल सम्पदा के महत्व के प्रति जनजागरूकता सृजित करने के उद्देश्य से नमामे गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग उ0प्र0 शासन द्वारा 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है। भूजल सप्ताह का मुख्य विचार बिन्दु -यह संकल्प निभाना है हर एक बंूद बचाना है, निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त अधिकारियों, एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिये हैं कि भूजल सप्ताह का आयोजन वृह्द स्तर पर जनपद, तहसील एवं विकास खण्डों पर किया जाये। विशेषकर स्थानीय स्कूलों, कालेजों, शिक्षण संस्थानों में जनजागरूकता हेतु रैली, प्रदर्शनी, परिचर्चा, निबंध, चित्रकला व वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ ही जनजागरूकता अभियान तथा जल संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि व्यापक सहभागिता के साथ समयबद्व आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपने निर्देशन में 22 जुलाई 2023 तक भूजल सप्ताह का सफल आयोजन कराकर आख्या उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

लगातार गिरते भूजल स्तर तथा जनसामान्य में इसके संरक्षण, प्रबंधन, विवेकयुक्त उपभोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जनजागरूकता सृजित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में 19 जुलाई 2023 को दोपहर 12 बजे, विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।


—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *