दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च को ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारक महिलाओं के लिए फ्री रहेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निदेशक स्मारक ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। स्मारकों में भारतीय और विदेशी महिलाओं को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें टिकट नहीं खरीदने होंगे। इस दिन ताजमहल समेत एएसआई संरक्षित देशभर के सभी स्मारकों में महिलाओं की एंट्री फ्री रहेगी । एएसआई ने यह कदम ‘ नारी शक्ति ‘ को सम्मान देने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए उठाया है ।