बदायूँ : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के निर्देशनुपालन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा बुधवार 11 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे राजकीय महाविद्यालय में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा ही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ सारिका गोयल द्वारा बालिकाओं को यह सन्देश दिया कि हमें स्वयं को मजबूत बनाना है। न कि कोमल फूल की तरह ताकि विषम परिस्थतियों में भी स्वयं ढाल सके और आने वाले समय में प्रत्येक क्षेत्र में स्वयं की प्रतिभा दिखा सके और बाल विवाह को रोकने के आस-पास होने वाली इस घटना को रोकने में मदद करें एवं अपने माता पिता को भी समझायें जिससे बाल विवाह पर रोक लग सके।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार द्वारा बताया गया कि बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता ही सर्वोचित माध्यम है। समाज की इस बुराई को खत्म करने के लिए सभी को एक साथ आगे बढ़ना होगा|
संरक्षण अधिकारी रवि कुमार दिवाकर एच. एच.टी.यू. विनोद कुमार बाल कल्याण समिति सदस्य, सविता मालपानी, द्वारा बच्चों को बाल कल्याण समिति एवं बच्चों के अधिकारों के चारे में विस्तार पूर्वक बताया। काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान अध्यक्ष स्वयं प्रकाश काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान सचिव, मीना सिंह द्वारा बताया गया कि बाल विवाह के प्रति संवेदनशीलता बढाते हुये इसके लिये अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का प्रयास करने का कहा ताकि हर बच्चा सुरक्षित स्वन्त्रत व शिक्षित हो सके। प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय, बदायूं अशु सत्यार्थी, आदि उपस्थित रहे।