जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : एसओजी व थाना बिसौली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जोकि अवैध शस्त्र फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे। पुलिस ने इस दौरान निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद किए है। पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।
गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार मे प्रेसवार्ता कर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि थाना बिसौली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली. दोनों के संयुक्त अभियान में अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री को संचालित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसओजी इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई धर्मेन्द्र सिंह थाना बिसौली एसआई शिवेन्द्र सिंह और पुलिस- एसओजी टीम नें थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम कोट के जंगल बहद मे संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री में दाबिश देकर भांडाफोड़ किया। शस्त्र फैक्ट्री से पुलिस ने 05 तमंचा 315 बोर, 01 पोनिया 12 बोर, 03 तमंचा 12 बोर, 01 बन्दूक 12बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है।
मौके से तौहीद उर्फ टीटू पुत्र शमसुद्दीन और आसिफ पुत्र जाकिर को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी जनपद बरेली के थाना ऑवला क्षेत्र के ग्राम मनौना के निवासी है।
पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।