बदायूँ (सू0वि0)। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण राज बहादुर सिंह मौर्य ने अवगत कराया है कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बदायूँ के लिए इनोवा/अर्टिगा (सफेद/सोवर रंग) गाडी अधिकतम 35,000/- रुपये प्रतिमाह के लिए किराए पर ली जानी है। इच्छुक फर्म/वाहन स्वामियों निविदा/मूल्य दर से आमंत्रित की जाती है। इस हेतु इच्छुक फर्म/वाहन स्वामी से निविदा/मूल्य दर 15 जुलाई, 2021 तक न्यायाधिकरण के लेखाकार को रजिस्ट्री अथवा व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर प्राप्त करा सकते हैं। न्यूनतम मासिक किराया व गाडी की स्थिति को वरीयता दी जाएगी। गाडी को किराए पर लिए जाने हेतु आवश्यक शर्ते न्यायाधिकरण के कार्यालय में लेखाकार से न्यायाधिकरण कार्यावधि में देखी जा सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *