जिला सम्वाददाता
बदायूॅ : आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 05.10.2021 को नगर पंचायत इस्लामनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत के 75000 लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं संवाद का कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत इस्लामनगर कार्यालय में हुआ, जिसमें नगर पंचायत चेयरपर्सन हज्जन निशात मुशाहिद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लभाथियों को चाबी वितरण किया गया। इस मौके पर चेयरमैन पति हाजी मुशाहिद अली एवं डूडा कार्यालय से आए जे ई विशाल कुमार, हिमांशु गुप्ता, मुजफ्फर अली खान सभासद, निखिल कुमार गुप्ता सभासद, विनय कुमार उपाध्याय सभासद, सलीम कुरेशी सभासद, अफाक कुरेशी सभासद पति एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।