बदायूँ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद में प्रत्येक विधानसभावार तीन-तीन इंजीनियर को भेजा गया है जो इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने पुलिस प्रेक्षक राजशेखरा एन0 मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मंडी समिति स्थित रंगो पहुंचकर व्यवस्थाओं एवं ईवीएम की चेकिंग के किए जा रहे कार्य जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त कार्य कार्य समय से पूर्ण कर ली जाए कोई भी कार्य लंबित न रहने पाए।