जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उघैती(बदायूँ ) सर्विलांस टीम तथा थाना उघैती पुलिस द्वारा इलैक्ट्रॉनिक एवं धरातलिय सूचनाओं के आधार पर सोमवार को मनोहर हत्याकाण्ड में शमिल हिस्ट्रीशीटर प्रेमपाल चैधरिया पुत्र आशाराम धोबी निवासी ग्राम रियोनाई दलाई थाना उघैती जनपद बदायूँ (एचएस नम्बर 58ए थाना उघैती)व उसके साथी सत्यपाल पुत्र मटरूलाल निवासी ग्राम खडुआ थाना उघैती जनपद बदायूँ और भारत पुत्र नत्थू निवासी ग्राम भवीपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर लिया ।
जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर , 02 खोका व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। जबकि एक आरोपित रूपराम पुत्र कोमिल निवासी ग्राम खडुआ थाना उघैती जनपद बदायूँ अभी फरार है।
पूछताछ करने पर हिस्ट्रीशीटर प्रेमपाल चैधरिया ने बताया कि मेरी दुश्मनी हमारे गॉव के वर्तमान प्रधान खुशीराम शाक्य से पुरानी चली आ रही है। प्रधान खुशीराम को फसाने के लिये मेरे द्वारा सत्यपाल, भारत और रूपराम के साथ मिलकर योजना बनायी गयी थी। हमारे द्वारा मनौहर उर्फ मनोज मन्त्री का अपहरण कर उसके फोन से उसके भाई सुनील को फोन कराया कि मेरा अपहरण खुशीराम व उसके अन्य दो साथियों द्वारा कर लिया गया है जिससे मनौहर के घर वाले पुलिस के पास जाकर खुशीराम का नाम बतायेगें और वह जेल चला जायेगा। उसके बाद हम लोगों ने योजनावद्ध तरीके से ग्राम रियोनाई कुन्दन के खेत के पास बनी चकरोड पर मनौहर उर्फ मनोज मन्त्री गोली मारकर हत्या कर दी तथा हम लोग मोके से फरार हो गये।
बता दे उघैती थाना क्षेत्र के ग्राम रियोनाई में युवक मनौहर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम रियोनाई की बुधवार 2मार्च की हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक मनौहर ने उन्हें कॉल कर कहा कि कुछ लोग मारपीट करके अपने साथ ले जा रहे हैं। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। 10 मिनट बाद मनोहर ने अपने भाई को कॉल करके कहा खेत पर आ जाओ, वरना ये लोग मुझे मार देंगे। भाई ने परिजनों को बताया और परिजन कुछ देर बाद खेत पर पहुंचे, लेकिन वहां मनौहर नहीं था। परिवार वाले अंधेरे में मनौहर को तलाशते रहे, लेकिन शव नहीं मिला। पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी हताश होकर लौट गई। बृहस्पतिवार 3 मार्च सुबह खेत से करीब दो सौ मीटर दूरी पर मनौहर का शव पगडंडी पर मिला था।
गिरफ्तार करने वाली स्वाट / सर्विलांस टीम – उ0नि0 धर्वेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम , हे0का0 सचिन कुमार झा सर्विलांस टीम , हे0का0 शराफत हुसैन स्वाट टीम , का0 लोकेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम ,का0 सचिन कुमार सर्विलांस टीम , का0 मनीष कुमार सर्विलांस टीम , का0 भूपेन्द्र कुमार स्वाट टीम , का0 आजाद कुमार स्वाट टीम , का0 कुशकान्त कुमार स्वाट टीम , का0 अतेन्द्र कुमार स्वाट टीम , का0चा0 रिजाबुल हसन तुर्क।
थाना उघैती पुलिस टीम – थानाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राणा , उ0नि0 सचिन कुमार , उ0नि0 इन्तजार हुसैन , का0 अंकित चैधरी , का0 हरिराम , का0 सुधीर भाटी , म0का0 अन्नू राठी ।
एसएसपी बदायूँ डाॅ ओ पी सिंह के द्वारा हत्याकांड के आरोपितो की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 15,000 रूपये नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया।