बदायूँ : उसावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी गौशाला का रविवार को
उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए।
उसावा की ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में ग्राम पंचायत के द्वारा एक गौशाला बनी हुई है ग्राम पंचायत में बनी गौशाला को लेकर कुछ लोगों के द्वारा शिकायत की जा रही थी कि वहां पर गायों के खाने पीने की और देखलाभ की व्यवस्था सही नहीं है इसी को लेकर दिन रविवार को उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया इस निरीक्षण में उन्होंने सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। और मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की कि यहां पर किसी गाय की मौत तो नहीं हुई है तो गांव वालों ने कहा कि यहां पर कोई भी गाय की मौत नहीं हुई है और गायों के खाने पीने की व्यवस्था बहुत ही अच्छी तरीके से कि जा रही है। उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से गौशाला में टीन सेट और अन्य कार्य करने के लिए कहा। जिससे गौशाला में खुले में बंधी गायों को टीन सेट के नीचे बांधा जा सके। उप जिलाधिकारी ने गौशाला में समय-समय पर सफाई करने के लिए भी कहा जिससे गौशाला के अंदर गंदगी ना हो। इस निरीक्षण पर उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार के साथ ग्राम प्रधान बबई भटपुरा, रोजगार सेवक, ग्राम सचिव, ठाकुर रामू सिंह, हरिशंकर मिश्रा र्और ग्राम मिर्जापुर अतिराज के सभी ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।