BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट-ओमवीर सिंह
उसावां- कस्बे के मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे के, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास, एक 18 टायर ट्रक अनियंत्रित होकर दो दुकानों में जा घुसा। जिसके चलते सड़क के किनारे सामुदायिक केन्द्र में शौचालय को जा रहे,चाय विक्रेता धीरेंद्र कश्यप 35 पुत्र दयाराम कश्यप निवासी उसावा की हादसे में मौके पर मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सुबह के समय ड्राइवर को नींद झपकी आ गई। और अनियंत्रित होकर सड़क से ट्रक उतरकर दुकानों में घुस गया। वहीं हाईवे के किनारे बनी दो दुकाने ट्रक घुसने से रामवीर सिंह और राजीव गुप्ता की क्षतिग्रस्त हो गई।हादसा सुबह 4:00 बजे के समय का है।जहां मीरा 50 पत्नी स्वर्गीय राम वीर सिंह अपने दुकान में सोई हुई थी। कि अचानक से एक बहुत जोर से धमाका हुआ। और ट्रक की टक्कर से दीवार टूटने से दुकान के अंदर लेटी महिला मीरा देवी के जा लगी जिससे उनके भी चोटें आईं हैं ।मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एक घण्टे तक रेस्क्यू चलाकर घुसे ट्रक को निकाला जा सका। दुकानों में घुसे ट्रक को जेसीबी की मदद से ट्रक निकाला जा सका। मौके पर दातागंज तहसील क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस पहुँची। मौके पर थानाध्यक्ष हजरतपुर राकेश चौहान, थानाध्यक्ष उसावा राजीव कुमार, थानाध्यक्ष उहसैत इंद्रेश कुमार, थाना प्रभारी अलापुर कृष्ण गोपाल ,थाना मूसाझाग ललित भाटी, कोतवाली दातागंज गोविंद सिंह के के साथ सभी थाना प्रभारी पुलिस बल सहित घटना स्थल पर मौजूद रहे।