BUDAUN SHIKHAR
उसैत (बदायूँ)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत दिनांक 26/27.06.2019 की रात्रि में थानाध्यक्ष उसहैत इन्द्रेश सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर करीम नगर तिराहे के पास से घुमन्तू पशुओं की चोरी की योजना बनाते हुए 04 तस्करों 1. इस्लाम पुत्र वसीउल्ला, 2. खन्जन पुत्र बाबू कुरैशी, 3. शानू पुत्र शरीफ, 4. आसिफ पुत्र हसीब नि0गण वार्ड नं0 10 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं को अवैध असलाह व मारुति सुजुकी एस्टीम कार नं0 DL9C 9261 सहित गिरफ्तार किया गया । मौके से 02 पशु तस्कर 1. चांद कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी, 2. शोएव कुरैशी पुत्र भूरे नि0गण वार्ड नं0 4 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/19 धारा 398/401 भादवि, मु0अ0सं0 155/19, 156/19, 157/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 158/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
बरामदगी- 03 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 06 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 नाजायज चाकू तथा मारुति सुजुकी एस्टीम कार नं0 DL9C 9261 बरामद ।