BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा तहसील दातागंज अंतर्गत गंगा में बाढ़ आने पर प्रभावित होने वाले गांव जटा एवं कटरा का निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी ने बरसात के मौसम में आने बाली बाढ से निपटने के इन्तजाम का जायजा लिया ,गंगा की मुख्य धार के रुख और उसके आने बाले प्रभाव को भी परखा ।बाढ विभाग के अधिकारियों को बाढ से सुरक्षा के सारे प्रबन्धों की तैयारी पहले से ही कर लेने के निर्देश दियें ।