बदायूँ : जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने सोमवार को एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट प्रशिक्षण योजना का 10 दिवसीय प्रशिक्षण नगला मंदिर सभागार में शुभारम्भ किया। यह प्रशिक्षण 04 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को जरी-जरदोजी के उत्पाद बनाने तथा मार्केटिंग की जानकारी आदि प्रधान की जायेगी। उदघाटन के अवसर पर कार्यालय के प्रधान सहायक मु0 फारूक खॉ, अमरदीप राठौर, साकिब आदि उपस्थित रहे।