बदायूँ (सू0वि0)। किसानों का गेहूं क्रय करने के लिए कृषकों को बेहतर सुविधाएं जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जा रही हैं। अब किसान पहले से ज्यादा और आसान तरह से अपने गेहूं को बेच पा रहा है। गेहूं
क्रय केन्द्रों पर किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अच्छे बंदोवस्त किए गए हैं, जिससे किसान बहुत खुश नजर आ रहा है।
बदायूँ मण्डी में गेहूं बेचने आए अमित ने बताया कि आसानी से गेहूं की तौल की जा रही है। बारी-बारी क्रम से सभी किसानों का नम्बर आ रहा है, जिसके क्रम में खरीद की जा रही है। अच्छी व्यवस्था है और किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जा रहे है।
दातागंज मण्डी में गेहूं बेचने आए ग्राम चंगासी निवासी बैजनाथ ने बताया कि गेहूं तौल के दौरान किसानों के लिए पेयजल, बैठने आदि की अच्छी व्यवस्था की गई है, यह अच्छी बात है।
समरेर मण्डी में गेहूं बेचने आए ग्राम चंगासी निवासी ग्रीशचन्द्र ने बताया कि किसानों की सुविधाओं का बेहतर ख्याल रखा गया है, जिससे अब पहले की तरह किसी प्रकार की परेशानी नही होती, साफ-सुथरी व्यवस्था से अच्छा कार्य किया जा रहा है।