बदायूँ : एन एम एस एन दास पी जी कॉलेज मे प्रयोगात्मक फाईल के बदले रूपये लेने के आरोप को झूठा बताते हुए छात्र नेता अमन साहू के नेतृत्व मे छात्रों का प्रतिनिधि मंडल दास कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर ज्ञापन सौंपकर आरोपों को निराधार बताते हुए कॉलेज बदनाम करने के उद्देश्य से साजिश रची गई है।
ज्ञापन मे कहा गया है कि कालेज छात्र उत्सव उर्फ उत्कर्ष मिश्रा और मोहम्मद कैफ ने एक अध्यापिका के खिलाफ झूटा आरोप लगाया था कि वोटनी की प्रयोगात्मक फाईल 300 से 400 रूपये में बेची जा रही है जो कि झूट है तथा किस भी अध्यापक व अध्यापिका द्वारा कोई भी प्रयोगात्मक फाईल को नही बेचा गया है और न कोई पैसे लिये गये है यह सिर्फ इन लडको के द्वारा कालेज के अध्यापक व अध्यापिका को बदनाम करने की साजिश की जा रही है और कहा जा रहा है कि हम इस कालेज के नेता है जिस अध्यापक व अध्यापिका को झूठे केस में फसवा देगे। हम छात्र व छात्रायें घोर निंदा करते है यह दो छात्रो द्वारा लगाये गये आरोप बिल्कुल झूठे है।
इस अवसर पर मोहम्मद कैफ, वसीम उजैर, विशेष साहू, प्रिंस वर्मा, सुमित साहू, सैम आदि उपस्थित रहे।