बदायूँ : विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य लोगो को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरुक करते हुए उनको योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का सीधा लाभ पहुंच सके, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
पूर्व मंत्री व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लॉक बजीरगंज के वनकोटा व पुठी सराय गांव में कहा विकसित संकल्प भारत यात्रा अभियान के जरिए केंद्र सरकार का प्रयास आम लोगों को स्वच्छता सुविधा, बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास से लेकर दूसरी जरूरी सेवाएं प्रदान कराना है, समाज में जो लोगों रहे गए है उन तक खाद्य, सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल पहुंचाने को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज के अंतिम छोर पर बसे लोगों तक सुविधाएं विकसित करना है।
बिल्सी विधयाक हरीश शाक्य ने ब्लॉक अम्बियापुर के सिरसौल जसा व मोहम्मदगंज गांव में कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का लाभ जन जागरूकता के माध्यम से वंचितों, कमजोरों एवं पात्र लोगों तक पहुंचाना है, जो पात्र होते हुए भी लाभ से वंचित है। इसके माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार से जन जागरूकता लाना, सरकारी योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से बातचीत कर एक एक व्यक्ति तक योजनाओं के पात्र और संभावित लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाना है।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने ब्लॉक कटरा सादतगंज गांव में कहा डबल इंजन सरकार की योजनाओं के माध्यम से आपके हित के लिए काम कर रही है, किसानों को किसान सम्मन निधि के माध्यम से प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच से किसान सम्मान निधि किसानों के सीधे खाते में आती है ऐसी आने को जनकल्याणी योजना चल रही है आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल, उज्ज्वला योजना आदि, केंद्र व प्रदेश सरकार के माध्यम से चल रही है भारतीय जनता पार्टी से काम के गिनाने को नहीं है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के हर तवके के लोगों को अंत्योदय तक सभी को योजनाओं का लाभ मिले।
इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में ब्लॉक दातागंज के घिलौर गांव में प्रेमस्वरूप पाठक, ब्लॉक सालारपुर के बरी समसपुर व जगुआसाई गांव में अशोक भारतीय, अनेकपाल सिंह, ब्लॉक जगत के गिधौल गांव में यादवेन्द्र शाक्य, दीपमाला गोयल, ब्लॉक उसावां के जाटी व कटरा सआदतगंज गांव में दिनेश कुमार सिंह, गौरव गुप्ता गोल्डी, ब्लॉक म्याऊ के अल्लापुर भोगी व सिरसौली गांव में शिशुपाल शाक्य, रेनू सिंह, उधयवीर दिवाकर, ब्लॉक म्याऊ गौतरापट्टी नरपत खुर्द व गौतरापट्टी नजीम खान गांव में के.सी. शाक्य, ब्लॉक समरेर के गांव गढ़ा व सिमरिया गांव में धीरज सिंह, कीर्ति कश्यप, अग्रवीर गुर्जर, ब्लॉक बजीरगंज के वनकोट व रोटा गांव में जयपाल धोबी, ब्लॉक सालारपुर के गांव पुठी सराय गांव में आतिफ निजामी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।