बदायूँ : जिले के दातागंज लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बब्बू भैया ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में साथ दे। लॉकडाउन का पालन कर खुद व परिवार को कोरोना संक्रमित होने से बचे, मास्क का प्रयोग अवश्य करें , स्वाथ ख़राब होने पर अस्पताल में जांच जरूर कराए ,कोरोना वायरस के विरुद्ध इस जंग में क़दम से कदम मिला कर आप साथ दे, “आप बिल्कुल डरे न कोरोना हारेगा हम जीतेंगे”” साथ ही मैं आप सभी से कहना चाहूंगा कि इस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में कोई भी कैसी भी समस्या हो आप मेरे पर्सनल नंबर पर अवगत कराए , आप की समस्याओं का फ़ोन पर बताने पर तत्काल निदान करवाया जाएगा।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*