बदायूँ : जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धान, बाजरा तथा मक्का खरीद 01 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हो चुकी है। जनपद में 04 अक्टूबर को बदायूँ मण्डी में स्थापित खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्रों पर बदायूँ मण्डी प्रथम/द्वितीय एवं यू0पी0एस0एस0 के धान क्रय केन्द्र बदायूॅ मण्डी प्रथम/द्वितीय का जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
यहां खरीद सम्बंधी समस्त उपकरण उपलब्ध मिले तथा समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण थीं। जिलाधिकारी द्वारा नमी मापक यंत्र से धान की नमी व इलैक्ट्रानिक कांटे का भी परीक्षण किया गया, जो कि मानक के अनुसार पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मण्डी सचिव मण्डी परिसर में नियमित साफ-सफाई एवं टिन शेड की मरम्मत करायी जाये। केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि एक केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर उपस्थित रहे तथा दूरसरा गांव में जाकर किसानों से सम्पर्क कर पंजीकरण में प्रगति लाना सुनिश्चित करे। इस वर्ष खरीद कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वालें केन्द्र प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।