जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : अलापुर थाना के ककराला क्षेत्र के ग्राम उघैनी के नजदीक मंगलवार दोपहर गौरामई निवासी गर्भवती बहन शिवली की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों भाईयों मोज्जिम (उम्र 23 वर्ष) और मुजीम (उम्र 20 वर्ष) को एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो तमंचे ,कारतूसों के अलावा खोखा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी मिली है। बताते चले गांव गौरामई निवासी गर्भवती शिवली पत्नी फईम की बीते मंगलवार दोपहर शहर से दवाई लेकर वापस गांव लौटते समय हत्या कर दी गयी थी। एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना कर टीम को आरोपितो की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। एसओजी टीम व थाना पुलिस दोनों भाईयो की तलाश संभावित स्थानों पर कर रही थी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हमारी बडी बहन शिवली जिसको हम लोग बडे लाड प्यार से पालन पोषण किये थे तथा उसे इन्टर तक पढाये भी थे तथा सोचे थे कि उसकी शादी बढिया परिवार में की जायेगी । लेकिन हमारी बहन ने हमारी मर्जी के खिलाफ गांव के ही एक लडके फहीम पुत्र जमील से 14 महीने पहले प्रेम विवाह कर लिया था तभी से हमारी बहन व उसके पति से हम लोग बोलते नहीं थे तथा उक्त शादी से हम लोगो को बडी शर्मिन्दगी महसूस होती थी । मंगलवार सुबह हमे मालूम हुआ कि मेरी बहन अपने पति के साथ बदायूँ जायेगी तब हम दोनो भाई बदला लेने की बात सोचकर बदायूँ वाले रोड पर उपरैला में इनका इन्तजार करने लगे कि करीब 02 बजे यह अपने पति व एक रिश्तेदार के साथ मोटर साईकिल से बदायू की तरफ से आये तो हम दोनो भाईयो ने मोटर साईकिल से पीछा कर गाडी रूकवाकर अपनी बहन को पहले गोली मारी और उसके बाद दूसरा कारतूस लोड कर रहे थे कि शौर गुल होने व आने जाने वाले लोगो के इकट्ठा होने के कारण मौके से मोटर साईकिल मोड़ कर भाग गये थे आज किसी सुरक्षित जगह पर हथियार व गाडी सहित छुपने के लिये जा रहे थे कि पकडे गये। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान बताया दोनों आरोपी भाइयों ने गुनाह भी कबूल लिया है। बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।