BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ : 09 अगस्त

मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना आवारा एवं निराश्रित गौरंक्षण हेतु बनाए गए आश्रय स्थल तहसील दातागंज के अन्तर्गत ग्राम रोहरी का आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने निरीक्षण किया। गौशाला में 36 गौवंश मिले, जिनको हराभरा चारा, भूसा एवं चोकर खिलाया जाता है। सभी गौवंश स्वस्थ्य पाए गए। आश्रय स्थल का निर्माण मनरेगा द्वारा कराया गया है।
शुक्रवार को दातागंज के अन्तर्गत ग्राम रोहरी में आंवला सांसद ने कहा कि आदि काल से हमारे समाज में गाय को पाला जाता है। यदि किसी के पास गाय नहीं है तो वह यहां आकर गायों की सेवा कर सकते हैं। दातागंज विधायक ने कहा कि गांव के प्रधान द्वारा विशेष प्रयास कर गौवंश आश्रय स्थल अच्छा बनाया गया है। गौवंश आश्रय स्थल का निर्माण होने से किसानों की फसल का नुकसान होना बंद हो गया है। अब किसान अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। डीएम ने ग्राम वासियों को अवगत कराया कि शासन द्वारा अब गायों को गौवंश आश्रय स्थल से कोई भी इच्छुक व्यक्ति पालन पोषण करने ले जाता है तो सरकार ऐसे व्यक्ति 30 रुपए प्रतिदिन प्रतिगौवंश की दर से दिया जाएगा। एक व्यक्ति अधिकतम चार गौवंश तक इस शर्त पर ले सकता है कि वह गौवंशों को न ही छोड़ेगा और न ही बेचेगा। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अरुण कुमार जादौन, पंचायत राज अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *