बदायूँ : पोस्ट दिवस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विपिन अग्रवाल, एडo अनिरुद्ध सक्सेना ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सम्मान समारोह को शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक अधीक्षक मनोज कुमार एवं वरिष्ठ समाज सेविका आशा गुप्ता ने की।
डाक विभाग सम्मान समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश चंद्र गुप्ता ने कहा की युवा मंच संगठन के द्वारा सुंदर कार्यक्रम किया गया हैं ग्रामीण आँचल से जमीन से जुड़े विभाग डाक पोस्ट विभाग के परिवार की पहुंच घर घर तक हैं आज भाजपा सरकार के द्वारा डाक विभाग को वर्तमान समय के अनुसार नवीन सुविधाओं से जोड़ा गया हैं वास्तव में देश की अनेकों सेवाओं में से एक डाक सेवा पऱ हम सबको गर्व होता हैं वो समय दूर नहीं हैं ज़ब भारत विश्वगुरु कहलायेगा अच्छा सोंचो अच्छा होगा का मंत्र सदैव आपकी विचारधारा को पॉज़िटिव एनर्जी से जोड़ेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डाक अधिक्षक महोदय मनोज कुमार ने बताया की डाक विभाग के द्वारा डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुये डाक विभाग से बैंक सुविधा, ऐटीएम सुविधा, आधार कार्ड सुविधा, डिजिटल मनी ट्रांजेक्शन, फ़ास्ट डाक सेवा, स्पीड पोस्ट इत्यादि सुविधाओं को मैनेज़ किया जा रहा हैं । सर्वश्रेष्ठ उपडाकपाल का अवार्ड रहमत हुसैन ( उसहैत ) को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ पोस्टमैन का अवार्ड सुधीर कुमार ( प्रधान डाकघर बदायूं )
सर्वश्रेष्ठ शाखा डाकपाल का अवार्ड महेश चंद्र गुप्ता भुंडी (उसहैत) को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ सहयक शाखा डाकपाल नरेश कुमार लिलवां (उसहैत) को दिया गया।
साथ ही डाक विभाग के पोस्ट मैन बदायूं अनवर सादत, जीत राम, श्रीराम प्रशाद, ओमपाल, राजेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, जीडीएस मनोहऱ लाल, विनोद कुमार, पोस्ट मैन बिल्सी राशिद अली, बिल्सी जीडीएस किशनलाल, रुदायन जीवन्दत्त शर्मा, इस्लामनगर अमर सिंह, पोस्ट मैन साहसवान संजय विक्रम जीडीएस सहसवान जमील अहमद, राहुल, जीडीएस अलापुर रवीश, जीडीएस आसफपुर प्रभुदयाल, एमटीएस बिसौली सचिन कुमार, पोस्ट मैन बिसौली मो. जाहिद, जीडीएस दातागंज धर्मपाल, पोस्ट मैन गुन्नौर रजत यादव, जीडीएस बबराला अशोक शर्मा, पोस्ट मैन बज़ीरगंज ताराचंद्र, पोस्ट मैन उझानी सगीर अहमद, जीडीएस उझानी महेंद्र पाल, महेश पाल, जीडीएस समरेर बिर्जेश कुमार, जीडीएस उसहैत उमेश चंद्र, जीडीएस कछला विनोद कुमार एवं अन्य सभी डाक परिवार को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन देवध्वनि गुप्ता एवं नंदराम शाक्य के द्वारा किया गया l
इस अवसर पऱ नंदराम शाक्य, पुष्पेंद्र मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, यतेंद्र सिंह, कमल मिश्रा, अमन गुप्ता, शंकर शाक्य, सुमित शर्मा, अंकित शर्मा, राजा सिंह एवं बंटी गुप्ता उपस्थित रहे ।