बदायूँ : चेयरमैन ने पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कई वर्षों से बंद पड़े मिनी ट्यूबवेल का रिबोर कराकर उद्घाटन किया।
मंगलवार को चेयरमैन फात्मा रज़ा ने शहर के मढ़ई चौक पर पिछले कई वर्षों से बंद पड़े मिनी ट्यूबवेल का रिबोर कराकर फीता काटकर उद्घाटन किया।
फात्मा रज़ा ने कहा इस मिनी ट्यूबेल का रिबोर हो जाने से वहां की जनता को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जनता को अब तक जो पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा है वह समस्या अब खत्म हो गई।
लोगों ने चेयरमैन फात्मा रजा का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर सभासद गिरीश शुक्ला, अतुल रस्तोगी जलकल अभियंता पुष्पेंद्र सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक तैय्यब अली, कार्यलय अधीक्षक रजनीश शर्मा, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, जलकाल लिपिक सचिन सक्सेना आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।