जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने मृतक स्थाई सफाईकर्मी मालती पत्नी ओम बिहारी निवासी लोटनपुर के आवास पर जाकर परिवारजनों को सांत्वना दी। साथ ही उनकी पुत्री निधि को सहायता राशि के रूप में दस हज़ार रुपए की धनराशि भेंट की।
नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में वह और नगर पालिका परिवार उनके साथ है।
इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक मोहम्मद तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, वाल्मीकि समाज के नेता रमेश डी लाल आदि मौजूद रहे।