जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : उघैती पुलिस ने गुरूवार को क्षेत्र के रियोनाई तिराहे के समीप से एक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 अवधेश कुमार को बाइक से आ रहे संदिग्धों को पकड़ने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने रियोनाई तिराहे के पास मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को रोका। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कि यह मोटर साइकिल भी चोरी की है, जो बीते 17 सितम्बर को चुराई गई थी। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजय पुत्र विजय निवासी ग्राम क्यावली थाना उघैती जनपद बदायूं बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।